★ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी लोगों में जमकर आक्रोश
★ फांसी देने जल्लाद बनने तैयार हूं – उज्ज्वल दीवान
अंबिकापुर @thetarget365 सूरजपुर के प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय सूरजपुर में रविवार को प्रतीकात्मक पुतला बनाकर फांसी देने की मांग की गई। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान सभी पुतलों को जलाकर यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि समाज में ऐसे अपराधियों को रहने का कोई अधिकार नहीं है।
देखें वीडियो 👇
सूरजपुर जिला मुख्यालय में 13 अक्टूबर की रात आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खोलता हुआ तेल फेंकने और प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के मामले को लेकर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित सभी आरोपियों के गिरफ्तार हो जाने के बाद भी आम लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
रविवार को सूरजपुर के पुराने बस स्टैंड में पुलिस परिवार और स्थानीय लोगों ने सभी आरोपियों का प्रतीकात्मक पुतला बना फांसी दिए जाने की मांग की। विरोध दर्ज कराने इक्कठा हुए लोगों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और सभी आरोपियों का प्रतीकात्मक पुतला बना जला दिया।
आरोपियों का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने कहा कि पुलिस परिवार पर हमला हुआ है, सभी आरोपियों का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए और 15 दिनों में आरोपियों को फांसी दिया जाए।
पुलिस परिवार के संयोजक ने दावा किया है कि यदि आरोपियों को फांसी दी जाती है तो सरकार को जल्लाद खोजने की आवश्यकता नहीं है वह खुद सभी आरोपियों को फांसी देंगे। इस काम में वह सरकार से पैसा नहीं लेंगे यदि सरकार को पैसा देने की जरूरत पड़ी तो वह पैसा देने को भी तैयार हैं।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की आरोपियों के अवैध बने घर को गिरा देना चाहिए। प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त टीम मिलकर एक दिन में अवैध मकान को गिरा देगी और वहां पर बच्ची के नाम से ऑक्सीजन पार्क बना दिया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने अपने मद से 10 लाख रुपए और सभी पार्षदों से एक लाख रुपए देने की बात कही।
मौके पर मौजूद तहसीलदार समीर शर्मा ने बताया की ये लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। अवैध निर्माण के तोड़ने की बात उन्होंने कहा कि नगर पालिका की तरफ से मांग किया गया है, जांच चल रही है। जल्द ही इस पर कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही।