★ मौके पर पहुँच अधिकारी ने दिया सिर्फ आश्वासन, चक्काजाम समाप्त
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के शहर से लगे ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के विरोध में कांग्रेस ने ग्राम सरगंवा शिव मंदिर के पास एक दिवसीय चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सरगुजा के कार्यपालन अभियंता ने जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है।
जर्जर सरगंवा-घंघरी मार्ग के निर्माण और मरम्मत की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी आज ने सुबह शिवमंदिर चौक सरगंवा में चक्काजाम कर दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि सरगंवा से घंघरी होकर बकनाखुर्द को जाने वाली पीएमजीएसवाई मार्ग पूर्णतः जर्जर हो चुकी है। आए दिन इस जर्जर मार्ग के कारण हो रही दुर्घटनाओं से इस क्षेत्र के ग्रामीण आहत हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2023 के बजट में इस मार्ग के नवीनीकरण की स्वीकृति के बावजूद पीएमजीएसवाई इसकी सुध नहीं ले रहा है। इस विभाग को जगाने के लिए कांग्रेस ने आज चक्काजाम किया है। यदि जल्द ही सड़क मरम्मत का काम नहीं किया गया तो हम सभी उग्र आंदोलन करेंगे। राकेश गुप्ता ने कहा कि साथ ही आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे दफ्तर का भी घेराव किया जाएगा, क्योंकि अंबिकापुर से बलरामपुर जाने वाली सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो गई। जिसकी वजह से रोजाना दुर्घटना हो रही है।
चक्काजाम की जानकारी पर ग्राम सरगंवा पहुंचे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सरगुजा के कार्यपालन अभियंता यतीन्द्र शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं के साथ आंदोलन में शामिल ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया की जिस सड़क के लिए चक्का जाम किया गया है। उसका प्रपोजल राज्य सरकर को भेज दिया गया है। जैसे ही नवीनीकरण के लिए विभाग से पत्र आ जाएगा। उसके बाद ही सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।
बता दें सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय पहुंच मार्ग सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। ग्रामीण इलाकों के सड़कों में क्षमता से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही से सड़के ज्यादातर खराब हो चुकी है। जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान है।