प्रतापपुर @thetarget365 शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) सूरजपुर जिला के युवा मोर्चा, स्टू़डेंट यूनियन व मातृशक्ति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम भेड़िया में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचीं प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत को गोंगपा युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव रितु पन्दराम व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवसाय पोया के नेतृत्व में मांगों को लेकर कलेक्टर सूरजपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के साथ ही आरोपित के अवैध निर्माणों को तोड़े जाने व उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, नरोला, रेवटी व भेड़िया के 350 लोगों के लंबित वनाधिकार पत्र का निराकरण करने, प्रतापपुर क्षेत्र के 24 गांवों के 282 लोग जिन्हें वनाधिकार पत्र मिला है उन्हें 7 दिवस के भीतर ऋण पुस्तिका देने, ग्राम पकनी में छुई खदान में दबने से हुई चार महिलाओं की मौत मामले में मुआवजा राशि प्रदान करने, ग्राम देवरी के राजस्व संबंधित सभी कार्य दूरी पर स्थित डांड़करवां उप तहसील के स्थान पर नजदीकी क्षेत्र प्रतापपुर तहसील में कराने की अनुमति देने, सूरजपुर जिले के सेमरा व बलरामपुर जिले के चमनपुर गांव के बीच बने हुए सीमा विवाद का निराकरण करने, ग्राम डांड़करवां में आदिवासी महिला की स्वामित्व की भूमि पर जान से मारने की धमकी दे बलपूर्वक कब्जा करने का प्रयास कर रहे नईमुद्दीन पिता नबी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने, 6 जुलाई 2022 को भेड़िया के नीरसाय पंडो व अन्य ग्रामीणों द्वारा गांव के ही मंगलसाय के विरुद्ध एक मामले को लेकर रेवटी पुलिस चौकी में की गई शिकायत जो कि अभी तक लंबित है उस पर तत्काल कार्रवाई करने, ग्राम भेड़िया में स्थित छोटे झाड़ की शासकीय भुमि जिस पर कि गांव के ही ग्रामीण वर्षों से काबिज थे उक्त भूमि का अपने नाम से फर्जी पट्टा बनवाने वाले गांव के ही जयप्रकाश जायसवाल पिता अमरनाथ के विरुद्ध कार्रवाई कर पट्टा निरस्त करने, अंबिकापुर बनारस मार्ग की जर्जर हालत में सुधार करने सहित अन्य मांगें की गई हैं।
ज्ञापन में दस दिवस के भीतर मांगों का निराकरण नहीं होने पर 5 नवंबर को अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। धरना प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने प्रतापपुर एसडीओपी अरुण नेताम भी दलबल के साथ मौजूद थे। धरना प्रदर्शन में गोंगपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम, जिलाध्यक्ष रामाधीन सिंह पोया, जिला महासचिव कुमेश्वर सिंह पोया, चंद्रदीप कोर्चो, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कवल साय, ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल आयाम व बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।