अंबिकापुर @thetarget365 सूरजपुर जिला मुख्यालय में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद आज प्रशासन का बुलडोजर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के घर पर चला। सोमवार तड़के नगर पालिका, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के दो मकान के अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है। नगर पालिका ने घटना के दूसरे दिन ही आरोपी कुलदीप साहू के तीनों मकान में अनुज्ञा प्रमाण पत्र नहीं लेने का नोटिस चस्पा कर अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।
जानकारी अनुसार सूरजपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित दोहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के मकान को आज तड़के लगभग 6:30 बजे बड़ी संख्या में पुलिस, जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर लगा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन इस कार्रवाई को दोहरे हत्याकांड मामले से हटकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं स्थानीय लोग इस कार्रवाई से सन्तुष्ट दिख रहे और अपराधियों को कड़े संदेश देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
बता दें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या समेत तीन स्थानों पर पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला किया था। मास्टर माइंड व मुख्य आरोपी कुलदीप साहू व उसके परिजनों के ठिकानों को तोड़ने नोटिस चस्पा किए जाने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाए जाने से नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा था। लोग उक्त निर्मम हत्याकांड के मुख्य आरोपी के आधा दर्जन अवैध निर्माण को जमीदोज करने की मांग कर रहे थे।
नगर में घटित दोहरे निर्मम हत्याकांड के बाद मचे बवाल और आक्रोशित नागरिकों द्वारा सड़क पर उतर कर हत्यारो को फांसी देने और मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण को जमीदोज करने की मांग किए जाने के बाद 15 अक्टूबर को नगर पालिका ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के परिजनों के आधा दर्जन अवैध निर्माण हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी। मुख्य आरोपी के पिता और चाचा के छह निर्माण स्थलों पर नगरपालिका की ओर से नोटिस चस्पा कर तीन दिनों में अवैध निर्माण हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया था।