अंबिकापुर @thetarget365 छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई, लिपाई और पुताई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सफाई कर्मचारियों और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें मिलकर विभिन्न घाटों पर सफाई कार्य में जुटी हुई हैं। हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन ने घाटों को भक्तों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया है ताकि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
शहर के मध्य में स्थित स्थानीय पैलेस घाट शिवसागर तालाब सत्तीपारा में सूर्य उपासना का पर्व धूमधाम से मनाने तैयारियां अब अपने अंतिम चरणों में हैं। यहां छठ घाट सेवा समिति के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं। शिवसागर तालाब किनारे लगभग 500 फीट घाट को समतल कर घाट का निर्माण किया गया है।
घाट की सीढ़ियों की सफाई और चूना पाउडर से पुताई का कार्य किया जा चुका है ताकि श्रद्धालु आसानी से पूजा-अर्चना कर सकें। समिति द्वारा यहां आकर्षक साज सज्जा, डेकोरेशन की तैयारी की जा रही है। पूरे क्षेत्र को लाइट, झालर से सजाया जाएगा एवं भक्ति संगीतमय वातावरण में छठ पूजन संपन्न होगा।
समिति के सभी सदस्य पिछले एक सप्ताह से श्रमदान में लगे हुए हैं, तालाब की भी साफ सफाई कर दी गई है। किसी आपात स्थित के लिए समिति के द्वारा मेडिकल टीम एवं तैराकों की भी व्यवस्था की गई है। शहर के मध्य में स्थित इस छठ घाट में शीतला वार्ड, नेहरू वार्ड, सत्तीपारा, बाबूपारा, नमना कला एवं आसपास के सैकड़ों परिवार तीन दिवसीय छठ पूजा विधि विधान से संपन्न करेंगे।
समिति ने नगरवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शिव सागर तालाब स्थित घाट में छठ पूजन पर्व पर शामिल हों, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति की ओर से हर संभव व्यवस्था की जा रही है।
समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे छठ पूजा के दौरान घाटों को स्वच्छ बनाए रखें और सहयोग करें। समिति के चंद्र प्रकाश सिंह मग्गू अध्यक्ष, आशीष शुक्ला, राजा धांजल, देवेश त्रिपाठी, दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष, आलोक सिंह, अरविंद सिंह, अमित सिंह, जीवन यादव, सुवेंदु घोष, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, मनोज कश्यप, आलोक गुप्ता, रोशन कनौजिया, लकी मठारू, पंकज शुक्ला, सिद्धार्थ मुखर्जी, तीर्थ चौधरी, प्रमोद चौधरी, बबन सोनी, नितिन गुप्ता (छोटू), राकेश गुप्ता (बबलू), दीपक सिंह तोमर, आलोक सिंह, अवधेश सोनकर, प्रमोद चौधरी, आकाश सोनी, नितिन गुप्ता व अभिषेक सिंह सक्रिय हैं।