प्रतापपुर @thetarget365 सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में आवेदक ने प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत अनुसार अनावेदक मनोज सिंह और हकीक हुसैन नामक दो व्यक्तियों ने साजिश के तहत कई लोगों के आधार कार्ड की छायाप्रति मंगवाकर उनमें फेरबदल करके उनके नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया है।
आवेदक नसीर अहमद और समसाद आलम ने प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी अक्सर उनकी मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकान पर आते थे। कुछ समय पहले अनावेदक मनोज सिंह और हकीक हुसैन ने व्हाट्सएप के जरिए कई व्यक्तियों के आधार कार्ड की कापी मंगवाई और उन पर नाम-पता बदलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के पास फार्म जमा कर व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का प्रयास किया।
शिकायत अनुसार जब आवेदकगण को इस धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने तुरंत बीएलओ रूपसिंह साण्डिल्य से संपर्क किया और पाया कि कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कोशिश की जा रही थी।
आवेदक नसीर अहमद ने बताया कि मनोज सिंह और हकीक हुसैन अक्सर उनकी दुकान में आते थे और वहां के कंप्यूटर में गेम खेलने के बहाने छेड़छाड़ करते थे जिस पर आवेदक ने उन्हें ऐसा न करने की समझाइश भी दी थी। कुछ दिन पहले अनावेदकों ने पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी कर लाभ लेने के लिए मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज तैयार किए थे। जिसकी शिकायत थाने में की गई है।