15 फरवरी से 04 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं
दिल्ली @thetarget365 CBSE Board ने 10वीं और 12वीं क्लास की विषयवार डेटशीट 2025 जारी कर दी है। सीबीएसई 10वीं 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। छात्र cbse.gov.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर पूरी डेटशीट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे खत्म होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 को और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट
CBSE Board 1 जनवरी 2025 से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट कराएगा। वहीं सीबीएसई विंटर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से शुरू हो गई हैं जो 5 दिसंबर 2024 तक चलेंगी।