प्रतापपुर @thetarget365 कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर जिले की सहकारी समितियों में अवैध धान की आवक, रिसाइक्लिंग, कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध विक्रय को रोकने के लिए राजस्व अमला सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत द्वारा लगातार दो दिनों से अवैध धान जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को भी उन्होंने अपनी टीम के साथ प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम केवरा की एक किराना दुकान के पीछे बने गोदाम से तेरह सौ बोरी (पांच सौ क्विंटल) धान की जब्ती की है। इस संबंध में दुकान संचालक से पूछताछ करने पर उसने मंडी से प्राप्त लाइसेंस तो दिखाया पर लाइसेंस में तय की गई भंडारण की मात्रा से अधिक मात्रा में धान का भंडारण करना पाया गया।
इस संबंध में दुकान संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उक्त मामले में टीम द्वारा प्रकरण बनाकर प्रस्तुत किया गया है जिसमें आगे की कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत सुनिश्चित की जाएगी।