★ MCB जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एसईसीएल के दो अधिकारियों को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
चिरमिरी @thetarget365 छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के दो अधिकारियों को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वर्कऑर्डर जारी करने के एवज में इन अधिकारियों ने ठेकेदार से 11 हजार रुपये मांगी थी।
शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी सूचना
शिकायतकर्ता ठेकेदार अंकित मिश्रा की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया था। मनेन्द्रगढ़ निवासी ठेकेदार अंकित मिश्रा ने अंबिकापुर स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। अंकित का कहना था कि उसे एसईसीएल के चिरमिरी जीएम कार्यालय से एक निर्माण कार्य का ठेका मिला था। लेकिन वर्कऑर्डर जारी करने के लिए इंजीनियरिंग असिस्टेंट संजय कुमार सिंह और कार्यालय अधीक्षक व्ही श्रीनिवास ने 11 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।
शिकायत मिलते ही एक्शन में ACB
एसीबी ने शिकायत की जांच के बाद ट्रैप योजना तैयार की। आरोपी संजय कुमार सिंह ने 7 हजार रुपये अपने लिए और 4 हजार रुपये कार्यालय अधीक्षक व्ही श्रीनिवास के लिए मांगे थे। ट्रैप प्लान के अनुसार गुरुवार को संजय कुमार सिंह को 7 हजार रुपये और श्रीनिवास को 4 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के निवास स्थानों पर भी तलाशी जारी है।
बैंक खातों और संपत्तियों की भी होगी जांच
एसीबी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अधिकारी फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों के बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। एसीबी ने कहा कि जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।