प्रतापपुर @thetarget365 सूरजपुर जिला अंतर्गत खड़गवां पुलिस ने किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 24 नवंबर को प्रार्थी अनिल कुमार गुप्ता पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता निवासी हरिपुर ने खड़गवां पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह ग्राम बोझा के मुख्य मार्ग के किनारे किराना सामान की थोक एवं फुटकर दुकान का संचालन करता है। 23 नवंबर को रात नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर हरिपुर चला गया था। इसके बाद 24 नवंबर को सुबह नौ बजे वापस बोझा पहुंच दुकान को खोला तो देखा कि कोई अज्ञात चोर किराना दुकान की छत पर चढ़कर गोदाम की सीट को तोड़ा फिर दीवार में सेंधमारी कर किराना दुकान में प्रवेश कर काउंटर में रखे दस हजार रुपए, दुकान में रखा सरसों तेल, रिफाइन तेल, बिस्किट, गुड़ाखू व अन्य किराना सामान चोरी कर लिया है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने 331( 4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना करते हुए प्रकरण के संदेही गंगा प्रसाद मिश्रा व उमेश दुबे निवासी बोझा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने किराना दुकान से चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया।
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व प्रतापपुर एसडीओपी अरुण नेताम के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में खड़गवां चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, एएसआई सुनील भारती, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, देवराज राम, आरक्षक हरिशंकर, राकेश सिदार, भगत सिंह, अशोक कन्नोजिया व प्रवीण एक्का सक्रिय रहे।