बलरामपुर-रामानुजगंज @thetarget365 बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के कुशल निर्देशन में थाना रामानुजगंज पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में 560 लीटर अवैध स्प्रिंट (शराब बनाने में उपयोगी पदार्थ) के साथ एक बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने जिले में सभी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों, अवैध शराब, जुआ और सट्टा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 10 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध स्प्रिंट का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रामानुजगंज पुलिस ने कनहर नदी पुल के पास नाकेबंदी की।
नाकेबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार एक सफेद बोलेरो वाहन को रोका गया। चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। वाहन की तलाशी में 14 बड़े जरीकनों में भरी 560 लीटर स्प्रिंट बरामद हुई।
जांच में खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड के छत्तरपुर से यह स्प्रिंट अंबिकापुर की ओर ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार, इस स्प्रिंट का उपयोग अवैध शराब बनाने में किया जाता है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस स्प्रिंट से लगभग 3000 लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती है।
मामले में मो. हाफिज अंसारी 24 वर्ष, निवासी ग्राम सोरठा, थाना पाटन, जिला पलामू, झारखंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने बोलेरो क्रमांक JH 03 AJ 9548, स्प्रिंट 560 लीटर, अनुमानित मूल्य ₹11,20,000 जप्त किया है। आरोपी के विरुद्ध रामानुजगंज पुलिस आबकारी अधिनियम की धाराएं 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही कर रही है।
पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, निरीक्षक बंदन सिंह, उप निरीक्षक गजपति मिरी, सउनि अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी और सायबर सेल बलरामपुर की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।