अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर शहर में नालियों की सफाई न होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चोक हुई नालियों से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे जलभराव, गंदगी और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। कई इलाकों में नालियों का पानी घरों के सामने जमा हो गया है, जिससे नागरिक स्वयं सफाई करने को मजबूर हैं।
भाजपा ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
नालियों की सफाई और मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत के नेतृत्व में नगरवासी बड़ी संख्या में कलेक्टर और नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर नालियों की सफाई और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराने की मांग की।
इंदर भगत ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की निष्क्रियता से शहर में जलभराव और संक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है। शहर की नालियों का बुरा हाल केवल एक गली या वार्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि अधिकांश नालियां चोक हैं। इससे न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है। उन्होंने नगर निगम से ठोस योजना बनाकर नियमित सफाई सुनिश्चित करने की अपील की।
आयुक्त ने दिया आश्वासन
निगम आयुक्त ने ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए समस्या के समाधान के लिए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस प्रदर्शन में भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत के नेतृत्व में रिंटू चौबे, सत्यम साहू, दीपक, संदीप ठाकुर, डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा, सचिन भगत, रामबिहारी पैंकरा, देवकुमार, रोहित मुंडा, राहुल मानिकपुरी, निखिल मरावी, आशीष राजवाड़े, संदीप साहू, जितेश सागर, गुलशन मानिकपुरी, लक्ष्मी एक्का, रोहित साहू, उमेश किस्पोट्टा, मिथलेश, पप्पू साहू, वीरेन्द्र राजवाड़े, चंदन दास, अमरेश, ननकु मुंडा, अरुण कुजूर, पनेस्वर कुजूर, ऋषभ, जगदीश दास, सिलल एक्का, मनीष भगत, सूरज भगत, जगदीश दास, मिथिलेश श्रीवास्तव, मोनू कुमार कोरवा, तारकेश्वर मानिकपुरी, राहुल मिंज, सूर्या लकड़ा, शिवम, अविनाश यादव, भोलू सोनी, श्याम साहू, प्रदीप टोप्पो, मुनेश्वर साहू, कामेश राजवाड़े, भूपेंद्र, धीरज शर्मा, तरुण, प्रदीप टोप्पो, संदीप, आर्यन गुप्ता, रूपेश कुमार साहू, विकास साहू, प्रकाश दुबे , राकेश कुशवाहा, रूपेश गुप्ता, वैभव ठाकुर, दीपक कुमार, निखिल मरावी, अतुलित पांडे, दिगंबर, गणेश कुमार, सुलभ मुकेश कुमार साहू, विकास केरकेट्टा, विकास साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी सहित उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहर को साफ-सुथरा और स्वस्थ बनाने के लिए नगर निगम से ठोस कदम उठाने की मांग की।