अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार रात एक घर में शराब और मुर्गा पार्टी के बाद पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भतीजी ने चाची पर जलती लकड़ी से हमला कर बेहोश कर दिया और फिर उसके कपड़ों में आग लगाकर फरार हो गई।
50 वर्षीय भीनसरी विश्वकर्मा अपने भतीजे अमृत उर्फ चंटू 22 वर्ष और भतीजी प्रभा विश्वकर्मा 25 वर्ष के साथ घर में पार्टी कर रही थीं। इस दौरान प्रभा ने अपने दोस्तों को भी बुला लिया था, जिससे चाची और भतीजी के बीच विवाद हो गया। चाची ने प्रभा को युवकों को बुलाने और बाहर घूमने से मना किया, जिससे गुस्से में आकर प्रभा ने जलती हुई लकड़ी से चाची के सिर पर हमला किया।
बेहोशी के बाद क्रूरताः
हमले के बाद जब भीनसरी बेहोश हो गई, तो प्रभा ने उसके कपड़ों में आग लगा दी, जिससे वह मौके पर ही जलकर मर गईं। इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह चंटू था, लेकिन उसने मृतका की मदद करने के बजाय शव को पड़ोसी झनक राम के दरवाजे पर खींचकर छोड़ दिया।
सुबह मोहल्ले के लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस ने प्रभा विश्वकर्मा और अमृत विश्वकर्मा को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद प्रभा विश्वकर्मा फरार थी, जिसे राजपुर से हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 103 (1), 238 (3,4) के तहत अपराध दर्ज किया है।