अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से अंतरराज्यीय ठग गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी शादी समारोह और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ठगी और उठाईगिरी को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से 40,000 रुपये नकद, एक स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
शादी समारोह में हुई थी चोरी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने जानकारी दी कि 3 दिसंबर 2024 को पवन चौधरी नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहन की शादी के दौरान होटल आदित्य ज्योति में रखा गया बैग चोरी हो गया था। बैग में शादी के लिफाफों सहित 1.4 लाख रुपये नकद रखे गए थे।
गिरोह का खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि सफेद स्विफ्ट कार में आए दो महिलाओं ने शादी समारोह में घुसकर बैग चोरी किया। जांच में पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी गिरोह से जुड़े हैं।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने रूबी छायल 30 वर्ष, संध्या सिसोदिया 28 वर्ष, उपासना सिसोदिया, दिलीप सिसोदिया 35 वर्ष और श्याम सिसोदिया 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है। ये सभी राजगढ़ जिले के निवासी हैं।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से सफेद स्विफ्ट कार MP 09 ZW 9383 सहित 5,000 रुपये नकद और चोरी की रकम से खरीदे गए सामान बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस की सख्ती
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और साइबर सेल की मदद से यह गिरोह पकड़ा गया। आरोपीगण पर मणिपुर थाने में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, रमेश रजवाड़े, महिला आरक्षक किरण अमलावती की सक्रिय भूमिका रही।