★ रीना की हत्या 30 हजार रुपए सुपारी देकर कराई गई
अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चर्चित रीना गिरी हत्याकांड मामले में झारखंड की गढ़वा पुलिस ने सास, ससुर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। घर में झगड़ा करने की वजह से रीना की हत्या 30 हजार रुपए सुपारी देकर कराई गई थी। पूर्व में मृतिका रीना गिरी के पति स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल ने बलरामपुर थाने में फांसी लगा ली थी, जिसे लेकर बलरामपुर में जमकर हंगामा हुआ था और प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई थी।
झारखंड के गढ़वा जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लापता रीना गिरी का शव 30 सितंबर को गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा में कोयल नदी के पुल के नीचे मिला था। मृतका की पहचान उसके भाई बदला गिरी ने 6 नवम्बर को की थी। मृतिका के भाई ने बताया कि रीना की शादी 2021 में बलरामपुर निवासी गुरुचंद मंडल से हुई थी। शादी के बाद से ही रीना को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। भाई ने आरोप लगाया कि रीना को उसके ससुराल वालों ने मिलकर अपहरण कर हत्या कर दी।
यह खबर भी पढ़ें :
ब्रेकिंग : रीना गिरी की झारखण्ड में मिली लाश, भाई ने की शिनाख्त
हत्या का षड्यंत्र और गिरफ्तारी
जांच में आरोपी रमेश मंडल ने खुलासा किया कि रीना की हत्या ससुर शांती मंडल के कहने पर की गई। शांती मंडल ने रमेश को हत्या के लिए ₹30,000 देने का वादा किया था, जिसमें से ₹18,000 घटना से पहले दिए गए। 29 सितंबर 2024 को रमेश और उसके साथी बीरा लकड़ा ने रीना को घर से जबरदस्ती कार में बिठाया, हाथ और मुंह बांधकर गढ़वा के बेलचंपा पुल के पास लाकर नदी में फेंक दिया।
गिरफ्तार आरोपी और सामान
रमेश मंडल (घटना में मुख्य साजिशकर्ता), शांती मंडल (मृतका का ससुर), लतिका मंडल (रमेश मंडल की पत्नी), बीरा लकड़ा (हत्या में सहयोगी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त होंडा अमेज कार क्रमांक CG 30 F 3479, दो मोबाइल फोन जप्त किया है।
यह खबर भी पढ़ें :
पुलिस की कार्रवाई
जांच और छापेमारी में पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी दल में निरीक्षक मुकेश यादव और प्रदीप यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए एक कॉल रिकॉर्डिंग की योजना भी बनाई थी। मामले की जांच जारी है और आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि यह हत्या सोची-समझी साजिश का परिणाम है।