लखनपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान में शुक्रवार रात हथियारबंद गिरोह ने 7 ट्रकों से डीजल चोरी कर दहशत फैला दी। गिरोह ने कट्टे की नोक पर बलपूर्वक ट्रक चालकों से रस्सा, तिरपाल और डीजल लूट लिया। घटना के बाद से ट्रक चालक भयभीत हैं।
शिकायत के अनुसार, बिलासपुर जिले की एक ही कंपनी के सात ट्रक क्रमांक CG 10 BH 3800, CG 10 BH 6100, CG 10 BH 6500, CG 15 DR 9500, CG 13 AF 1507, CG 31 AF 8130, CG 13 AF 1522 अमेरा खदान के काटा घर और बूम बैरियर के पास खड़े थे। इसी दौरान 20-22 हथियारबंद लोगों के गिरोह ने डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
9 महीने से हो रही घटनाएं
ट्रक चालकों और लिफ्टरों का कहना है कि विगत 9 माह से इस तरह की डीजल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह लगभग 12 बजे ट्रक चालकों ने लखनपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के सामने चुनौती
इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ट्रक चालक ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि हथियारबंद गिरोह को पकड़ने में पुलिस कितनी जल्दी सफलता प्राप्त करती है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
लगातार हो रही डीजल चोरी की घटनाओं से ट्रक मालिक और चालक पुलिस प्रशासन से नाराज हैं। उनका कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी गिरोह को पकड़ने में विफल रही है।
बीएडधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी पर संकट: अंबिकापुर से रायपुर तक अनुनय पदयात्रा