अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा का आरोप है कि सिंहदेव तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं।
मंगलवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव का पुतला दहन किया। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक निलेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच कर लोगों ने सिंहदेव के विरुद्ध एफआइआर की मांग की।
घड़ी चौक पर पुतला दहन के दौरान भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सभा में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रश्नचिह्न लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंहदेव कोर्ट के फैसले को गलत बता कर समाज में नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने कहा कि जिला कांग्रेस कार्यालय अंबिकापुर की सभा में सिंहदेव ने राम मंदिर एवं बाबरी मस्जिद पर दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की गलत व्याख्या की है। इस वक्तव्य से हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
उधर हिंदू जागरण मंच के बैनर तले कोतवाली पहुंचे लोगों ने एफआइआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान भाजपा नेता अंबिकेश केशरी, विनोद हर्ष, मंजूषा भगत, रेणुका सिंह, इंदर भगत,निश्चल सिंह, मनीष सिंह, अजय प्रताप सिंह,गोल्डी बिहाड़े, विकास वर्मा, पंकज गुप्ता, निशांत सिंह, शैलू सिंह उपस्थित रहे।
सांप्रदायिक रंग देने के अपने दैनिक कार्य मे लगे हैं भाजपाई – राकेश गुप्ता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने कहा है कि पार्टी की आंतरिक बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा दिया गया बयान ध्यान से सुनना चाहिए, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देश में सौहार्द स्थापित करने वाला बताया है।
गुप्ता ने कहा कि सच्चाई सामने न आ जाए इस डर से भयभीत आरएसएस व भाजपाइ तथ्यों को तोड़-मरोड़कर सांप्रदायिक रंग देने के अपने दैनिक कार्य मे लगे हैं। संघ और भाजपा से जुड़े लोग पहले इस बात का जवाब दें कि रामलला विराजमान थे वो प्रतिमाएं कहां हैं जो टेंट में थीं और जिनके लिए राममंदिर स्थापना का आंदोलन हुआ। उन्हें अबतक निर्माणाधीन राममंदिर में क्यों नहीं स्थापित किया गया है।