अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला निवासी एक व्यवसायी से ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर 74 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना अंबिकापुर की पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।
व्यवसायी विवेक कुमार कुशवाहा, जो वर्तमान में फुलवारी रोड दर्रीपारा अंबिकापुर में रहते हैं, ने बताया कि नवंबर 2023 में उनकी मुलाकात सूरजपुर निवासी असफाकउल्ला और उसके पिता जरीफउल्ला से हुई। असफाकउल्ला ने खुद को अदानी कंपनी में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट से जुड़ा बताते हुए दावा किया कि वह छह महीने में निवेश की गई राशि को दोगुना लौटाता है। विवेक उनकी बातों में आ गए और अपने बैंक खाते और यूपीआई के माध्यम से लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए।
जब विवेक ने मार्च 2024 में 30 लाख रुपये वापस मांगे, तो असफाक ने उन्हें सिर्फ 10 लाख रुपये लौटाए। इसके बाद असफाक और उसके पिता पर शक गहराने लगा। पूरी रकम की मांग करने पर वे बहाने बनाने लगे और कहा कि 5 लाख रुपये और देने पर पूरा पैसा एक सप्ताह में लौटाया जाएगा। विवेक ने 18 मई 2024 को 3 लाख रुपये और दे दिए, लेकिन उसके बाद भी उनकी राशि वापस नहीं हुई।
आरोपियों की गिरफ्तारी और ठगी का पर्दाफाश
जब व्यवसायी ने बार-बार दबाव बनाया, तो आरोपियों ने आखिरी तारीख 20 नवंबर 2024 दी, लेकिन इसके बाद उन्होंने फोन उठाना और मिलना बंद कर दिया। विवेक ने ठगी का यह मामला अंबिकापुर कोतवाली में दर्ज कराया।
पुलिस ने भादंसं की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, महाठग असफाकउल्ला और उसके पिता जरीफउल्ला को सूरजपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फिलहाल, अंबिकापुर पुलिस इस ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़े लाभ के झांसे में आने से बचें और किसी भी तरह के संदिग्ध लेनदेन की सूचना तुरंत पुलिस को दें।