अंबिकापुर @thetarget365 केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा ने घड़ी चौक पर अमित शाह का पुतला दहन किया।
संविधान पर चर्चा के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षियों को उलाहना देते हुए यह कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का नाम जपने के बजाय ईश्वर का नाम जपो। संविधान निर्माता बाबा साहब के इस अपमान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री से यह मांग किया है कि वे गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रीमंडल से बाहर करें। गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग के साथ कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे देश के जिला मुख्यालयों में गृहमंत्री के पुतला दहन का निर्णय लिया था।
इसी परिपेक्ष्य में आज सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के अगुवाई में घडी चौक पर पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमित शाह ने जिस लहजे में बोला वह पूरी भाजपा में व्याप्त संविधान और बाबा साहब के प्रति घृणा की भावना को दर्शाता है। इसी घृणा की भावना के कारण आज देश में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है।
आज के इस पुतला दहन के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, बालकृष्ण पाठक, डॉ अजय तिर्की, शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, मधु सिंह, हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।