बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दोनों ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मो. शमशाद (40) और जुलेखा बेगम (36) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों घर से बाहर निकलकर सड़क पर ही लड़ने लगे। इस दौरान घर में रखे पेट्रोल को निकालकर दोनों ने एक-दूसरे पर डाल दिया। जिसके बाद माचिस जलाते ही दोनों आग की लपटों में घिर गए।
आसपास के लोगों ने दोनों को आग की चपेट से बचाया और तत्काल CHC वाड्रफनगर पहुंचाया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, मो. शमशाद करीब 80 प्रतिशत और जुलेखा बेगम करीब 60 प्रतिशत झुलसी हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।
वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डागेश्वर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: