अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के रघुनाथपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। हादसे का कारण बोलेरो वाहन चालक का शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी अनुसार, ग्राम सिलसिला निवासी राजेश उर्फ घुण्डू खेस्स अपनी पत्नी ईश्वरी और बेटे शुभम के साथ अंबिकापुर से घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे रघुनाथपुर बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक CG 13 UG 4617 ने उनकी मोटरसाइकिल HF डिलक्स, क्रमांक CG 15 ED 2951 को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने राजेश और शुभम को मृत घोषित कर दिया, जबकि ईश्वरी खेस को गंभीर हालत में जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान ईश्वरी खेस की भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर चौकी रघुनाथपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। प्रार्थी लेद्दो खेस्स की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 282/24 धारा 105, 125 (क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक दुधेश्वर बरगाह 22 वर्ष, निवासी रघुनाथपुर खालपारा, को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त कर लिया गया है। आरोपी ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर. एन. पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक राकेश एक्का, इदरीश खान, संजय तिवारी, और बहादुर एक्का ने सक्रिय भूमिका निभाई।