अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के दरिमा धान खरीदी केंद्र में मंगलवार को धान बेचने पहुंचे 70 वर्षीय किसान कुंदल तिग्गा की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया उनकी मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।
जमगवां निवासी किसान कुंदल तिग्गा अपने भांजे प्रिंस टोप्पो और संतोष टोप्पो के साथ पिकअप वाहन में धान लेकर दरिमा खरीदी केंद्र पहुंचे थे। किसान धान के बोरों को उतारने में मदद कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर बैठ गए।
तत्काल अस्पताल ले जाया गया
भांजे ने किसान को तुरंत 100 मीटर दूर स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हृदयाघात की संभावना
डॉक्टरों के अनुसार, किसान की अचानक मौत का कारण हृदयाघात हो सकता है। मृतक के परिवार में एक पुत्र है, जो बैकुंठपुर में रहता है। इन दिनों धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की भीड़ और आपाधापी के हालात बने हुए हैं। घटना के बाद से किसान परिवार शोकाकुल है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।