धमतरी @thetarget365 छत्तीसगढ़ के लोहरसी गांव में थर्ड जेंडर टिकेश्वरी साहू (34) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 29 दिसंबर की है, जब सुबह करीब 10 बजे टिकेश्वरी ने अपने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर दीवार में लगे कील से लटककर जान दे दी। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या का कारण बताया। यह सुसाइड नोट कल बहुत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
सुसाइड नोट में मृतक ने खुद को टिकेश्वरी और तिलक साहू नाम का ट्रांसजेंडर बताया। उसने आरोप लगाया कि कुछ लोग उसे एचआईवी और कैंसर का मरीज बताकर बदनाम कर रहे थे। इसके साथ ही उसने लिखा कि उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। उसने दो लोगों के नाम लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि उसके मोबाइल में सबूत के रूप में पूरी तस्वीरें हैं।
संपत्ति का जिक्र और अपील
सुसाइड नोट में टिकेश्वरी ने अपनी संपत्ति चंदूलाल उर्फ आकाश को देने की बात कही। उसने गांव के पंच-सरपंच और नागरिकों को संबोधित करते हुए अपनी बात लिखी और एसपी व डीएसपी को मामले में ध्यान देने की अपील की।
परिजनों ने बताया कि टिकेश्वरी पिछले 5-6 साल से अकेले रह रहा था। इस घटना ने गांव में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। घटना के बाद से गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस साक्ष्यों को जुटाकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
पुलिस जांच जारी
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है। मृतक पहले से ही शादियों और अन्य कार्यक्रमों में डांस करता था और पिछले कुछ सालों से साड़ी व सलवार पहनने लगा था। पुलिस ने मृतक के घर की तलाशी में कई दस्तावेज बरामद किए हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।