अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले में 36वें सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत 1 जनवरी से 30 जनवरी तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज घड़ी चौक स्थित यातायात कार्यालय से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, विधायक राजेश अग्रवाल, कलेक्टर विलास भोस्कर, और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया।
युवा आयोग अध्यक्ष ने की जागरूकता की अपील
युवा आयोग के अध्यक्ष तोमर ने कहा कि बढ़ते यातायात साधनों के साथ सड़क सुरक्षा का महत्व और बढ़ गया है। उन्होंने खासकर युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने और जिम्मेदारी से वाहन चलाने की अपील की।
विधायक ने सड़क सुरक्षा माह को सराहा
विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि सड़क हादसों को कम करने के लिए यह जागरूकता अभियान बेहद जरूरी है। आम नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का आह्वान किया।
कलेक्टर ने बताया जागरूकता रथ की महत्ता
कलेक्टर विलास भोस्कर ने कहा कि सड़क सुरक्षा रथ जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों की अवहेलना पर दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि सड़क हादसों से होने वाली मौतें चिंताजनक हैं। यातायात जागरूकता अभियान के तहत नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कार्यक्रम में विभिन्न जागरूकता पहल
कार्यक्रम में पुलिस मितान और एनसीसी कैडेट्स ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से यातायात नियमों का महत्व बताया। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए जागरूकता शिविर, हेलमेट रैली, मैराथन, और वाहन चालकों के लिए आँखों की जांच व लाइसेंस शिविर की घोषणा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, डीएसपी एम.आर. कश्यप, यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस मितान, नगर के गणमान्य नागरिक, और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।