अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के सीतापुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस (BEO) पर छापा मारा। इस कार्रवाई में बीईओ मिथलेश सिंह सेंगर, बड़े बाबू राजकुमार पैंकरा और एक शिक्षक अनुराग बराई को 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
सीतापुर के शिक्षक चमर साय की शिकायत पर ACB ने फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर टीम शुक्रवार को कार्रवाई के लिए सीतापुर पहुंची। केमिकल लगे 15 हजार रुपये के नोट को शिक्षक ने बीईओ कार्यालय में दिया। ACB की टीम ने छापा मारकर BEO मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा एवं शिक्षक अनुराग बराई को धर दबोचा।
एसीबी की टीम ने सर्किट हाउस में तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, तीनों पर रिश्वत मांगने और लेने का गंभीर आरोप है। मामले की जांच जारी है और एसीबी जल्द ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट पेश कर सकती है।