अंबिकापुर @thetarget365 मेडिकल कॉलेज चौक अंबिकापुर में पिछले दिनों दुपहिया सवार युवकों पर जानलेवा हमला का वीडियो वायरल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के बाद आखिरकार गांधीनगर पुलिस ने मामले के आरोपी युवक सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अभी और आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
जानकारी अनुसार, प्रार्थी हर्षित चक्रवर्ती निवासी डिगमा नेहरूनगर थाना गांधीनगर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 जनवरी को वो अपने साथियो के साथ मेडिकल कॉलेज चौक के पास से दोपहिया वाहन में जा रहा था। तभी विनीत बोस, शिवम मिश्रा, आयुश जायसवाल एवं अन्य साथियो द्वारा कार एवं दोपहिया वाहन में आकर प्रार्थी एवं उसके साथियो का रास्ता रोककर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। युवकों ने लोहे के रॉड एवं धारदार हथियार से मारपीट कर प्रार्थी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मारपीट में घायल हर्षित चक्रवर्ती को ईलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज अभी भी जारी है। मामले में गांधीनगर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(1), 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया।
पुलिस ने घटना में शामिल एक नाबालिग सहित विनीत बोस 24 वर्ष निवासी डिगमा नेहरू नगर थाना गांधीनगर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शेष हैं, जल्द ही अन्य सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।
कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक बृजेश राय, अतुल सिंह, पवन यादव, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।