अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ में 2025-26 वार्षिक कैलेंडर में उद्यानिकी विभाग की परीक्षाओं को शामिल न किए जाने को लेकर कृषि छात्रों में आक्रोश है। शुक्रवार को सरगुजा दौरे पर पहुँचे प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को छात्रों ने घेर लिया और वैकेंसी निकालने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
8 वर्षों से नहीं निकली भर्ती, छात्रों में नाराजगी
छात्रों का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से कृषि विभाग में कोई भर्ती नहीं हुई है, जिससे कृषि की पढ़ाई कर चुके युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। छात्रों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द वैकेंसी निकालने की अपील की।
“घर आकर उद्यानिकी सीखें,” वित्त मंत्री की सलाह से बढ़ा आक्रोश
जब छात्रों ने अपनी समस्याएं रखीं तो वित्त मंत्री ने उन्हें “घर पर आकर उद्यानिकी सीखने” की सलाह दी, जिससे छात्र और अधिक नाराज हो गए। उनके जाने के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए वैकेंसी की मांग दोहराई।
मंत्री का मिला आश्वासन
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस संबंध में कहा, “हमारी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है। आने वाले समय में सभी के लिए बेहतर अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।” कांग्रेस के 5 वर्षों के अव्यवस्था से छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिल रही है।
छात्रों का कहना है कि 6 साल की पढ़ाई के बाद भी उन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। सरकार की ओर से इस मुद्दे पर जल्द समाधान की मांग की जा रही है।