★ वार्ड 46 गहिरा गुरु वार्ड ट्रांसपोर्ट नगर की महिलाओं ने उठाया आपत्ति
अंबिकापुर @thetarget365 सरकारें बदल गईं, विधायक और मंत्री भी बदल गए, लेकिन अंबिकापुर में अंग्रेजी शराब दुकान का मुद्दा जस का तस बना हुआ है। वर्तमान में भाजपा के विधायक राजेश अग्रवाल, जिन्होंने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले गंगापुर की शराब दुकान को हटवाने का वादा किया था, इस मुद्दे पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा सके।
अब इस विवाद को लेकर नगर निगम चुनाव में महापौर पद की रेस के दावेदार भाजपा नेता इंदर भगत ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य वार्ड 46, गहिरा गुरु वार्ड, ट्रांसपोर्ट नगर में शराब दुकान को स्थानांतरित करने का विरोध है।
“एक मोहल्ला मुक्त, दूसरा बर्बाद”
गंगापुर की शराब दुकान को वार्ड 46, गहिरा गुरु वार्ड, ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने की योजना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि प्रशासन एक मोहल्ले को शराबियों से मुक्त कर दूसरे को शराबियों का अड्डा बनाना चाह रहा है। जिसका हम सभी विरोध कर रहे हैं।
भाजपा नेता महिलाओं का साथ दे लगा रहे हैं राजनीति दांव
भाजपा नेता इंदर भगत, जो पार्टी में अंबिकापुर महापौर पद की दावेदारी कर रहे हैं, इस मुद्दे को लेकर रणनीतिक तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर वे जनता के बीच अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इंदर भगत इस मुद्दे को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए भी भुना रहे हैं।
महिलाओं के आक्रोश का सहारा या वाकई जनहित की लड़ाई?
बता दे दर्जनों बार गंगापुर स्थित शराब दुकान का वहां के रहवासी विरोध कर चुके हैं। नेता से लेकर विधायक तक से मिले कई आश्वासन के बाद भी यथा स्थिति बनी हुई है। गंगापुर की महिलाएं भी वर्षों से शराब दुकान हटवाने के लिए शासन से गुहार लगाती रही हैं। अब ट्रांसपोर्ट नगर की महिलाओं ने भी शराब दुकान के स्थांतरण को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर के नाम सौपें गए ज्ञापन में शराब दुकान अन्यत्र खोले जाने की मांग की गई है।