★ पीजी कॉलेज अंबिकापुर में नैक पियर की टीम कल पहुंचेगी
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर का नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) द्वारा निरीक्षण किया जाना है। नैक टीम का आगमन कल 22 जनवरी को हो रहा है। नैक पियर टीम के चेयरपर्सन डा. बीआर दुग्गर, कुलपति जैन विश्वभारती इंस्टीयुट, राजस्थान, मेम्बर को-आर्डिनेटर डा. विश्वनाथ कैलाश, मंगलगंगोत्री, कर्नाटक एवं डा. थंगवेल रूक्मनमादन, पासकुट्टी, तामिलनाडु का आगमन हो रहा है।
बता दें 22 एवं 23 जनवरी 2025 को नैक की टीम महाविद्यालय का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं, शैक्षणिक गतिविधियों एवं शोध कार्य सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेगी। नैक टीम की रिपोर्ट के अनुसार ही महाविद्यालय का ग्रेड तय होगा। इससे पूर्व वर्ष 2019 में महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया था जिसमें ‘बी’ ग्रेड मिला था।
महाविद्यालय द्वारा निरीक्षण के पूर्व सारी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। विभागों द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों एवं शोध कार्यों आदि का नैक के समक्ष प्रेजेंटेशन की तैयारियों को गंभीरतापूर्वक लिया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रिजवान उल्ला एवं आईक्यूएसी समन्वयक डा. अनिल कुमार सिन्हा महाविद्यालय में संचालित पिछले पाँच वर्षों की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करेगें।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में विभिन्न ईकाई जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब आदि द्वारा भी प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। विदित हो कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत् चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा है जिसको ध्यान में रखकर निरीक्षण हेतु तैयारी की गई है। नैक मूल्यांकन टीम द्वारा महाविद्यालय का मूल्यांकन नैक के सात मानदण्डों के आधार पर किया जायेगा।