अंबिकापुर @thetarget365 जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के पारिवारिक फर्म महामाया मिल स्टोर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना में चोरों ने मोटर, कंप्यूटर सेट, लगभग 19 हजार रुपये की नगदी और सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चुरा लिया।
राकेश गुप्ता ने बताया कि उनके फर्म में यह दूसरी बार ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने केवल महामाया मिल स्टोर ही नहीं, बल्कि बगल की दुकान महामाया फेब्रिकेशन का ताला तोड़कर भी सामान चुराया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में व्यापारियों में चिंता का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। वहीं, चोरी के दौरान डीवीआर चुराने की वजह से जांच में कुछ बाधा आ रही है।