अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन, अंबिकापुर में आयोजित की गई। जरिता लैतफलांग 22 जनवरी को शाम 6 बजे अंबिकापुर पहुंची थीं। उन्होंने 22 जनवरी की शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक और 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोन और सेक्टर अनुसार पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों से व्यक्तिगत मुलाकात भी की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महापौर और पार्षद उम्मीदवारों की सूची को शॉर्टलिस्ट कर पैनल तैयार करना था। बैठक में पीसीसी द्वारा नियुक्त प्रभारी और बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव भी मौजूद रहीं।
जरिता लैतफलांग ने जानकारी दी कि उम्मीदवारों के नाम दो दिनों के भीतर तय कर लिए जाएंगे। 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में पीसीसी की बैठक के बाद सूची जारी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में उनकी पार्टी के प्रति सक्रियता को प्राथमिकता दी जाएगी।
जरिता ने कहा कि कांग्रेस अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में अपनी उपलब्धियों के साथ पूरी एकजुटता और ताकत के साथ उतरेगी। उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम की उपलब्धियों को महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व का परिणाम बताया, जिसने शहर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई। वहीं, उन्होंने पूर्व में नगर निगम पर भाजपा के शासन को भ्रष्टाचार से भरा बताया।
बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेता और जोन-सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे।