★ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
★ शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए गए प्रशस्ति पत्र
★ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण का केंद्र, मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति देख खुश हुए मुख्यमंत्री, बच्चों के साथ खिंचाई फ़ोटो
अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया और तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
मुख्यमंत्री साय ने शहीद परिवारजनों से मिले, शॉल श्रीफल देकर किया सम्मानित
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शहीद परिवारजनों से मिले, उन्होंने शॉल एवं श्रीफल देकर शहीद परिवारों को सम्मानित किया। जिसमें निरीक्षक हेमन्त मरावी, उप निरीक्षक अगरस्तुस कुजुर, उप निरीक्षक श्याम किशोर शर्मा, उप निरीक्षक संतोष एक्का, प्लाटून कमांडर पतरस खलखो, प्लाटून कमांडर पोलिकार्प तिग्गा, एपीसी कृष्णनाथ किंण्डो, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक सहलु भगत, आरक्षक अथनस बड़ा, आरक्षक गौतम राम राजवाड़े, आरक्षक रामाशंकर पैकरा, दयाबाई, एवं योगेंन्द्र पटेल को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
विभागीय झांकिया में दिखी विकास की झलक
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें नगर पालिक निगम द्वारा दूषित जल प्रबंधन, आदिवासी विकास विभाग द्वारा देवगुड़ी, शिक्षा विभाग द्वारा पीएमश्री स्कूल, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा प्रधानमंत्री जनमन सड़क एवं पुलिया निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, कृषि विभाग द्वारा दलहन, तिलहन क्षेत्र विस्तार, रेशम विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा रेशम ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त माध्यम, जेल विभाग द्वारा बंधन से मुक्त आकाश की सैर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा ग्रामीण विकास मॉडल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन औषधि एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर विषय पर मनमोहक झांकियां प्रदर्शित की गई।
सैनिक स्कूल के कैडेट्स ने घुड़सवारी में दिखाए करतब
प्रशिक्षक नागेंद्र यादव एवं प्रशिक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सैनिक स्कूल अंबिकापुर के बच्चों ने घुड़सवारी की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कैम्पोंडी कैम्पि नामक घोड़े में कैडेट पराग त्रिपाठी एवं ओथेलो नामक घोड़े में कैडेट आकाश रोशन तिर्की ने सवार होकर घुड़सवारी में करतब दिखाए।
मुख्यमंत्री के हाथों उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों एवं कार्यस्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्यमंत्री साय ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सैनिक स्कूल अंबिकापुर, कार्मेल स्कूल, होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, ओपीएस अंबिकापुर, आशा निकुंज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मानव जीवन ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के द्वारा “देश हमे देता है सबकुछ.. हम भी तो कुछ देना सीखें..” राष्ट्रभक्ति गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री ने खुश होकर बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके साथ फ़ोटो खिंचाई।