अंबिकापुर @thetarget365 शहर के प्रतिष्ठित एवं 111 वर्ष पूर्ण कर चुके शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी।
मुख्य अतिथियों का विद्यालय पहुंचने पर एनसीसी के छात्रों ने शानदार ड्रिल परेड के माध्यम से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय (संयुक्त संचालक, स्कूल शिक्षा, सरगुजा) थे, जबकि अध्यक्षता अशोक सिन्हा (जिला शिक्षा अधिकारी, अंबिकापुर) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में केसी गुप्ता (प्राचार्य, डाइट अंबिकापुर), योगेश मिश्रा एवं ओंकार तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
विद्यालय के प्राचार्य एलपी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रमीय एवं खेलकूद में प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य आकर्षण श्री शिव तांडव नृत्य एवं अभिनय, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, करमा नृत्य और महाभारत नृत्य शो, जिसमें छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण एवं प्रेरणादायी संबोधन
विद्यालय में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हेमंत उपाध्याय ने अपने अभिभाषण में छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों को आत्मसात करना विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय परिवार को उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों एवं सह-पाठ्यक्रमीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने में इनकी जिम्मेदारी अहम है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश कुमार एक्का, मंच संचालन संतोष साहू, रश्मि नंदे, नवनीत त्रिपाठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक सपना कर, कुसुम गुप्ता, आराधना टोप्पो, क्षमा शर्मा, शशि ठाकुर, खेल गतिविधियों के समन्वयक विकास सिंह, रमेश राय, फलेंद्र साहू रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उपप्राचार्य केके राय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, प्रतिभागियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों की सराहना की। समारोह का समापन मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।