★ पुलिस की घेराबंदी जारी, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की संभावना
अंबिकापुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी से शुक्रवार सुबह एक हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को अभिरक्षा में रखा गया था, लेकिन वह शौच जाने के बहाने निकला और भाग निकला।
गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस को चकमा देकर भागा
पुलिस ने आरोपी संजय खैरबार (22) को बुधवार रात ग्राम कोटराही से गिरफ्तार किया था। उस पर पड़ोसी व्यवसायी ओमप्रकाश कुशवाहा (25) की हत्या का आरोप था। आरोपी ने बुधवार देर रात ओमप्रकाश के घर में घुसकर डंडे से उसके सिर पर हमला किया था। गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था।
पुरानी रंजिश में की थी हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब एक साल पहले ओमप्रकाश के परिवार ने उसके खिलाफ चोरी की झूठी शिकायत की थी और उसे चोर कहकर अपमानित करते थे। इसी रंजिश में उसने ओमप्रकाश की हत्या कर दी।
शौच का बहाना बनाकर हुआ फरार
मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कई उलझाने वाले बयान दिए, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर संदेह जताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि वह खतरनाक हो सकता है। वाड्रफनगर पुलिस टीम जंगल और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश में जुटी हुई है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने आरोपी के फरार होने की पुष्टि की है।