अंबिकापुर @thetarget365 अजिरमा स्थित राधेकृष्ण मंदिर में प्रवेश को लेकर हुए विवाद के बाद 48 घंटे तक कोई कार्यवाही न होने पर आज सर्व आदिवासी समाज और जिला कांग्रेस कमेटी ने अंबिकापुर अजाक थाने का घेराव किया।
घटना 11 फरवरी की है, जब कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सरिता पैकरा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह को कथित तौर पर भाजपा समर्थक ने मंदिर में प्रवेश करने से रोका और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्हें जातिसूचक अपशब्द भी कहे गए।
पीड़ित पक्ष ने उसी रात अंबिकापुर आदिम जाति कल्याण (अजाक) थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज सर्व आदिवासी समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने की गिरफ्तारी की मांग
सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारी थाने के सामने बैठकर घण्टों नारेबाजी करते रहे और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
अजाक के थाना प्रभारी ने आंदोलनकारियों को लिखित में आश्वासन दिया है कि आपकी लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। जांच उपरांत ही आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
पढ़ें संबंधित खबर:
मंदिर में प्रवेश से रोके जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने की शिकायत, भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप
अन्न त्याग कर पंचायत चुनाव में भागीदारी करूंगी
आदिवासी हूँ इसलिए मंदिर प्रवेश नहीं करने दिया गया। पुलिस प्रशासन करवाई करने के बजाय टाल-मटोल कर रहा है। आदिवासियों को उम्मीद छोड़ देनी चाहिए कि इस शासन-प्रशासन में उनकी कोई सुनवाई होगी। आज बेहद निराश हूँ और प्रण लेती हूँ आदिवासी सम्मान के लिये 17 फरवरी तक अन्न त्याग कर पंचायत चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करूँगी और उसके उपरांत न्याय के लिए न्यायालय के शरण में जाऊँगी।
सुनीता पैकरा
शिकायतकर्ता/प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य