★ छात्र-छात्राओं ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अंबिकापुर @thetarget365 केजीएन हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवक अशफाक खान और विशिष्ट अतिथि मो. हुसैन शेख उपस्थित रहे। स्कूल के संस्थापक हाजी डॉ. इम्तियाज अहमद अंसारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह समारोह 2024-25 में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं, शाला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी तथा बाल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया। अतिथियों ने शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि अशफाक खान ने कहा कि विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों और माता-पिता की अहम भूमिका होती है। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन के महत्व को भी रेखांकित किया।
संस्थापक हाजी डॉ. अंसारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। इससे अभिभावकों को भी विद्यालय की गतिविधियों को करीब से देखने और समझने का अवसर मिलता है।
छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक गीत से हुई, जिसके बाद बच्चों ने नृत्य, नाटक और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्य शाहीन गजाला का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य और अभिभावक भी उपस्थित रहे।