प्रतापपुर @thetarget365 एक बुजुर्ग को पति-पत्नी के साथ विवाद करना महंगा पड़ गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट में घायल होने से उसकी मौत हो गई। मामला खड़गवां चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर का है जहां आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी की रात करीब 8 बजे हुई घटना की जानकारी राम बाई ने 18 फरवरी को दी थी। मृतक रामनाथ पिता स्व मगनू जाति गोंड 62 वर्ष एवं करमु पिता हीरालाल जाति गोंड 44 वर्ष व फूलमती पत्नी करमु आयाम 40 वर्ष जाति गोंड़ निवासी जगन्नाथपुर के बीच हमेशा विवाद होता था। मृतक उन्हें शराब के नशे में हमेशा बोलता था कि तुम दोनों मिलकर मेरी पत्नी को मुझसे अलग किए हो ऊपर से मेरे साथ गाली-गलौज भी करते हो। इन सब बातों से तंग आकर करमू ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसकी पत्नी फुलमती भी लात मुक्का से उसके मुंह, गाल व सीने में वार करने लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात में ही उसकी मौत हो गई।
चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल व उनकी टीम ने आरोपी पति पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बुजुर्ग की हत्या करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उनको विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।