रामानुजगंज @thetarget365 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय की अतिथि व्याख्याता कामिनी सिंह 33 वर्ष का बुधवार रात लगभग 8 बजे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पूरे महाविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को महाविद्यालय में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई और कक्षाओं को बंद कर अवकाश घोषित कर दिया गया।
कामिनी सिंह ने 8 अगस्त 2024 को महाविद्यालय में अर्थशास्त्र की सहायक अध्यापक के रूप में पदभार ग्रहण किया था। अपने सरल स्वभाव और कुशल अध्यापन के कारण वह छात्र-छात्राओं के बीच बेहद लोकप्रिय थीं। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या रोज लिली बड़ा को फोन कर बताया कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है, इसलिए वह महाविद्यालय नहीं आ पाएंगी और अस्पताल जा रही हैं। दोपहर 1 बजे के आसपास उन्होंने दोबारा फोन कर बताया कि वह अस्पताल नहीं जा पा रही हैं। इसके बाद प्राचार्या, सहायक प्राध्यापक रमेश खरवार और अन्य सहयोगी उनके घर पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां जांच में उनका रक्तचाप (बीपी) अत्यधिक कम पाया गया और इलाज शुरू किया गया। हालांकि, शाम करीब 8 बजे इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि निधन से एक दिन पूर्व ही कामिनी सिंह ने महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रतियोगिताओं का नेतृत्व करते हुए पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया था। उनके इस आकस्मिक निधन से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को गहरा सदमा पहुंचा है। महाविद्यालय परिवार ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकसभा के उपरांत महाविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया।