अंबिकापुर @thetarget365 त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत आज जनपद पंचायत सीतापुर एवं मैनपाट में द्वितीय चरण का मतदान समाप्त हो गया है। मतदान प्रक्रिया कुछ जगहों पर छिटपुट विरोध के बीच सम्पन्न हुआ। कुल 267 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसके लिए 1335 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। 03 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार 67.02 प्रतिशत मतदान रहा।
विधायक व पूर्व मंत्री के खास दोनों चुनाव हारे
सरगुजा जिले के मैनपाट जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 (पेंट, पीड़िया, खडग़ांव) से अनिल सिंह 254 वोट से विजयी रहे। यह मैनपाट की हाई प्रोफाइल सीट थी, यहां से कांग्रेस के कद्दावर नेता अटल बिहारी यादव एवं सीतापुर विधायक के खास मित्र नाजिम खान भी मैदान में थे। अनिल सिंह ने नाजिम खान को 256 वोट से हराया। वहीं अटल यादव तीसरे स्थान पर रहें।
लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। द्वितीय चरण के मतदान में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कतार में लगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
3 बजे तक प्राप्त हुए आंकड़े अनुसार
जनपद पंचायत सीतापुर में कुल 45679 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 24007 महिला, 21671 पुरुष मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका मतदान प्रतिशत 67.85% रहा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपाट में कुल 35905 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 18103 महिला, 17802 पुरुष मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें कुल मतदान प्रतिशत 65.65% रहा। इस प्रकार दोनों जनपद पंचायत का 67.02 प्रतिशत मतदान रहा।