■ भाजयुमो ने की मोहम्मद बख्श के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बलरामपुर @thetarget365 रामानुजगंज जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राम विचार नेताम के खिलाफ भरी सभा में अपमानजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपराधिक प्रकरण दर्ज करने और उचित कार्रवाई की मांग की।
Viral Video:
भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने कहा कि रामचंद्रपुर जनपद के 25 जनपद सदस्य क्षेत्रों में से 23 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है, जिससे कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद बख्श ने विकास पुरुष राम विचार नेताम के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की, जिसे भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
थाने में ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग
अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और मोहम्मद बख्श के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जयप्रकाश गुप्ता, शैलेश गुप्ता, सिद्धांत यादव, शुभम गुप्ता, आकाश गुप्ता, सूरज मिश्रा, आकाश गौड़, ईश्वर सिंह, रविशंकर कुशवाहा, हर्ष कलवार, उमेश कुशवाहा, अनिकेत कुशवाहा सहित सैकड़ों भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रहे।