अंबिकापुर @thetarget365 नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज 8 मार्च को होगा।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय अंबिकापुर के लिए 9 खण्डपीठ का गठन किया गया है, जिसमें से खण्डपीठ कमांक 1 केएल चरयाणी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबिकापुर का है। खण्डपीठ क्रमांक 2 उर्मिला गुप्ता चेयरमैन स्थाई लोक अदालत का, खण्डपीठ क्रमांक 3 ममता पटेल प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश का, खण्डपीठ क्रमांक 4 मोनिका जायसवाल द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश का, खण्डपीठ क्रमांक 5 सुमित कपूर पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रम न्यायाधीश का, खण्डपीठ कमांक 6 सुमित कुमार हर्षयाना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का, खण्डपीठ क्रमांक 7 बरखा रानी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, किशोर न्याय बोर्ड का, खण्डपीठ कमांक 8 अरिन्दम नेरल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 का, खण्डपीठ क्रमांक 9 प्रांजलि नेताम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 का है। तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर में एक खंडपीठ का गठन किया गया है।
नेशनल लोक अदालत हेतु राजस्व न्यायालयों में भी खंडपीठ का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त लोक अदालत में वर्चुअल मोड के माध्यम से भी प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा, जिसमें दूर-दराज के लोग उक्त माध्यम से जुड़कर अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकेगें।