अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय युवक विद्यासागर विश्वकर्मा ने रविवार देर रात फेसबुक पर “My Last Day” का स्टेटस पोस्ट किया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखोली निवासी विद्यासागर बीए अंतिम वर्ष का छात्र था और अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी में भी सहयोग करता था। रविवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया, लेकिन सुबह परिवारवालों ने उसे फांसी के फंदे से झूलता पाया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक पर भावुक पोस्ट किया और मोबाइल में सैड सॉन्ग भी बजते हुए मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
फिलहाल, पुलिस युवक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।
मामले में अमोलक सिंह ढिल्लों, एडिशनल एसपी, सरगुजा ने कहा कि “युवक ने रात को फेसबुक पर स्टेटस पोस्ट किया और फिर फांसी लगा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है।”