अंबिकापुर @thetarget365 आयकर विभाग ने सोमवार दोपहर अंबिकापुर में कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने गांधीनगर स्थित कल्याण ट्रेडर्स के साथ-साथ उनके ऑफिस श्रंग कंस्ट्रक्शन और मकान पर भी दबिश दी।
इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर दबिश
सूत्रों के अनुसार, आयकर में गड़बड़ी और टैक्स चोरी की शिकायत के आधार पर जांच करने टीम पहुंची है। बिलासपुर से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम के करीबी
द्वितेंद्र मिश्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री होने के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं। वह कल्याण ट्रेडर्स के संचालक और श्रंग कंस्ट्रक्शन के पार्टनर भी हैं, जहां IT विभाग की टीम ने छानबीन शुरू की है।
सुरक्षा कड़ी, अधिकारी अंदर जुटे जांच में
IT विभाग के जांच के दौरान श्रंग कंस्ट्रक्शन, कल्याण ट्रेडर्स और मिश्रा के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जबकि अंदर अधिकारी दस्तावेजों की जांच में लगे हुए हैं। फिलहाल, आयकर विभाग ने किसी भी आधिकारिक बयान से परहेज किया है और जांच जारी है।