अंबिकापुर @thetarget365 मणिपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे के बाद गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर रात करीब 12 बजे एक ट्रक और पिकअप वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जब पिकअप वाहन की जांच की तो उसमें क्रूरता से बांधकर ले जाई जा रही कई गायें मिलीं।
सूचना मिलते ही पुलिस और गौसेवा से जुड़ी संस्थाएं मौके पर पहुंचीं। माँ महामाया पुनर्वास केंद्र, गौ सेवा मंडल और बेजुबान संस्थान के सदस्यों ने पुलिस की मदद से गायों को मुक्त कराया। पाया गया कि तस्करों ने गायों के चारों पैर कसकर बांध रखे थे और उन्हें कत्लखाने ले जाया जा रहा था। मौके पर ही एक गाय की मौत हो चुकी थी, जबकि नौ अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस ने सभी जीवित गायों को नगर निगम के काऊ कैचर वाहन में लोड कर गौशाला गौ आश्रय धाम के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल, फरार वाहन चालकों और तस्करों की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। गौ तस्करी का यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।