अंबिकापुर @thetarget365 होली के जश्न के बीच बीती रात अंबिकापुर के डीसी रोड स्थित महिला थाना और अजाक थाना परिसर में शराब के नशे में महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाओं ने दावा किया कि वे वहां “भूत भगाने” आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब के नशे में चूर महिलाओं ने थाने में घुसकर शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख महिला थाना के पुलिसकर्मियों ने थाने का गेट बंद कर ताला लगा दिया।
पुलिस ने ऑटो में बैठाकर घर भेजा
थाने में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी हरकत में आए और महिलाओं को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, वे लगातार नशे में बहकती रहीं और अजीबोगरीब हरकतें करने लगीं। इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को ऑटो में बैठाकर घर भेज दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, होली के जश्न में बिगड़ी स्थिति
इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं थाने के भीतर हंगामा करते हुए नजर आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि होली के अवसर पर महिलाओं ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वे महिला थाना और अजाक थाना पहुंच गईं। पुलिस प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है कि आखिरकार ये महिलाएं वहां क्यों पहुंची और उन्होंने इस तरह का बर्ताव क्यों किया।