अजमेर@ thetarget365 राजस्थान के अजमेर जिले में एक 40 साल की महिला ने अपने बेटे की मौत से सदमे में आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जिस अस्पताल में उनका बेटा भर्ती था उसी की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
इलाज के दौरान बेटे की हो गई मौत
पुलिस ने बताया कि दूसरी मंजिल से कूदने के कारण रेखा लोहार के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली इलाके में हुई, जब लोहार के 18 वर्षीय बेटे योगेश कुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्टेशन हाउस ऑफिसर दिनेश कुमार ने बताया कि योगेश ने गुरुवार को गलती से कोई दवा खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसका चार दिनों तक इलाज चला, लेकिन उसकी मौत हो गई।