सीतापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार, ग्राम राधापुर निवासी व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल, जो राइस मिल और ईंट भट्टे का संचालन करते हैं, ने सीतापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 16-17 मार्च की रात चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश देसी कट्टे से लैस होकर उनके घर में लूट की नीयत से घुसे।
बदमाशों ने सबसे पहले घर के बाहर मौजूद चौकीदार को डराया-धमकाया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जब बदमाशों को लगा कि उनकी साजिश नाकाम हो रही है, तो वे चौकीदार का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं और आरोपियों की तलाश जारी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।