BIG NEWS@thetarget365 : इस संसार में हर प्राणी की मृत्यु तय है जिसने भी धरती पर जन्म लिया है, उसका अंत भी निश्चित होता है। आज के समय में मेडिकल साइंस इतना आगे बढ़ गया है, लेकिन फिर भी मृत्यु पर उसका कंट्रोल नहीं है। हालांकि मेडिकल साइंस के पास आज वेंटिलेटर जैसी मशीनें हैं जो व्यक्ति को कुछ घंटो या दिनों तक जिंदा जरूर रख सकती हैं। अब ऐसे में मेडिकल साइंस के क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिक लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मृत्यु को कंट्रोल किया जा सके। किसी मरे हुए इंसान को जिंदा कैसे किया जाए? अब इसी कड़ी में अमेरिका के एक ऐसे लैब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिन्हें देखने के बाद काफी हैरानी होती है। इन तस्वीरों के बारे में कहा जाता है कि लैब में लाशों को जिंदा करने का काम चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर ये प्रयोग सफल हुए तो निश्चित तौर पर मेडिकल साइंस को बहुत बड़ी सफलता मिल जाएगी। आइए जानते हैं इस प्रयोग के बारे में विस्तार से…
अब मरे हुए इंसान दोबारा से जिंदा हो सकते हैं। सुनने में ये बात हैरान करती है, लेकिन ऐसा प्रयोग अब किया जा रहा है। अमेरिका में जिस तकनीक का प्रयोग इसके लिए किया जा रहा है उसे क्रायोनिक्स कहा जाता है। एरिजोना में बने एक प्रयोगशाला में इस तकनीक के जरिए जिंदा होने की उम्मीद में कई लाशों को रखा गया है।
इस प्रयोगशाला में ज्यादातर लाशें अमीरों की रखी गई हैं। इन लोगों ने पहले से इस लैब को अपनी डेड बॉडी देने का फैसला कर लिया था। इस उम्मीद में कि ये दोबारा जिंदा हो सकते हैं। इसके लिए इन्होंने इस प्रयोगशाला को एक अच्छी -खासी फीस भी दी है।
अब ये भी जान लेते हैं कि ये क्रायोनिक्स तकनीक क्या है? दरअसल, इस तकनीक में लाशों को बहुत बड़े फ्रीजर में रखा जाता है जिसका तापमान बहुत ज्यादा ठंडा होता है जिससे लाशों को किसी भी तरह का नुकसान न हो। अब ऐसे में जब कभी भविष्य में इंसान को जिंदा करने वाली तकनीक बन जाएगी, तो इन लाशों को दोबारा जिंदा किया जा सकता है। इसीलिए इन लाशों को अभी से ही सुरक्षित रखा जा रहा है
इस तरह के प्रयोग को लेकर विशेषज्ञों का भी मानना है कि आने वाले भविष्य में ऐसा संभव हो सकता है। ऐसा इसलिए कि आज से सौ साल पहले चांद पर पहुंच पाना इंसान के लिए असंभव जैसा था, लेकिन आज ये मुमकिन है। ऐसे में ये उम्मीद करना कि मरे हुए इंसान जिंदा हो सकते हैं, कोई गलत नहीं है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें