मेरठ @thetarget365 उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक घर में जमे हुए सीमेंट से भरे प्लास्टिक के ड्रम में लाश के टुकड़े होने की खबर से हड़कंप मच गया। मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत की हत्या के इस मामले में किसी और को नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। सौरभ की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिर लाश के टुकड़े किए और लाश को एक प्लास्टिक के ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट के घोल से भर दिया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्रम नहीं खुल पाया तो ड्रम को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया जहां पर ड्रम को काटकर शव को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सीमेंट ठोस होने की वजह से लाश जमी हुई थी। इस सब के दौरान मृतक के घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।
दरअसल, मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर का है जहां मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि फिलहाल उन की पोस्टिंग लंदन में थी। ये भी बताया जा रहा है कि सौरभ कुछ दिन पहले ही लंदन से मेरठ आए थे। सौरव कुमार ने 2016 में लव मैरिज की थी और इसके बाद उन का परिजनों से विवाद चल रहा था। वह 3 साल पहले सौरभ पत्नी मुस्कान के साथ इंदिरानगर में किराए पर मकान लेकर रहने लगे। इनकी एक 5 साल की बेटी भी बताई जा रही है जो सेकंड क्लास में है।
देखें सेहत से जुड़ी वीडियो
4 मार्च को सौरभ मेरठ आए थे
बताया जा रहा है कि मुस्कान ने 10 दिन पहले मोहल्ले के लोगों को बताया कि वह पति के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश जा रही है और इसके बाद घर के गेट का ताला लगा दिया गया। उसके बाद किसी ने मुस्कान या सौरभ को नहीं देखा। इस बीच मुस्कान ने सारा घटनाक्रम अपनी मां को बताया की कैसे उसने अपने प्रेमी के संग मिलकर सौरभ की हत्या कर दी है। इसके बाद मुस्कान की मां थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई।
पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। सामने आया की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के संग मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। उसका शव एक प्लास्टिक के ड्रम में रखा और फिर ड्रम में सीमेंट का घोल बनाकर डाला गया। जिससे लाश अंदर जम गई और लोगों को पता ना चले इसलिए उसको मकान के अंदर ही छुपा दिया। पुलिस ने मुस्कान के प्रेमी साहिल को भी हिरासत में ले लिया है और दोनों को मौके पर लेकर पहुंची। करीबन 30 मिनट तक सब अंदर रहे इसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस थाने ले गई। 2 घंटे की कोशिश करने के बावजूद लाश को ड्रम से बाहर नहीं निकाला जा सका। आखिरकार पुलिस ने ड्रम को लाश के साथ पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और कड़ी मशक्कत के बाद ड्रम को काट कर शव को निकला गया। इस पूरे मामले को जिसने भी सुना वह दंग रह गया।
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि देर शाम ब्रह्मपुरी पुलिस को इंदिरा नगर में एक हत्या की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल और पूछताछ की गई तो पता चला कि सौरभ राजपूत हैं, जो की मर्चेंट नेवी में काम करते थे। वह 4 तारीख को अपने घर आए थे। तब से ही देखे नहीं गए थे। शक के आधार पर उनकी पत्नी मुस्कान और मुस्कान के प्रेमी साहिल को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया और पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि 4 तारीख को साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की चाकू से मार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने शव के टुकड़े कर एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट के घोल से भर दिया था। पुलिस के द्वारा शव को रिकवर कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।