अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर के दर्रीपारा मोहल्ले में बुधवार की दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ईंट,पत्थर और मिट्टी के खप्पर से हुए हमले में एक पक्ष के कुछ लोगों को चोटें आई हैं। घटना से दर्रीपारा मोहल्ले में माहौल गरमा गया था। मारपीट करने वाले युवाओं की गुंडागर्दी से लोग सहमे रहे। मामले में पुलिस ने विशाल साहू, अमन मिश्रा सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीकृत किया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य भयभीत हैं। उनका कहना है कि जिन युवकों को उन्होंने अपने सामने बड़े होते देखा है उन्हीं युवकों ने सारी मर्यादाएं लांघ कर जिस तरीके से घटना कारित की है वह शांत शहर के लिए अच्छा संकेत नहीं है। घटना के बाद काफी देर तक दर्रीपारा मुख्य मार्ग में गहमागहमी का माहौल।रहा। स्थिति ऐसी निर्मित हो गई थी कि कुछ देर के लिए लोगों के पैर ठिठक गए थे। वे दूर से ही गुंडागर्दी को महसूस किया है। पूरा मामला पुराने लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। राशि लेनदेन को लेकर ही मारपीट की यह गंभीर घटना हुई है। देर शाम पुलिस बल ने मोहल्ले में शांति बनाएं रखने फ्लैग मार्च भी किया।
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि दर्रीपारा निवासी नमोनारायण सिंह ने मणिपुर थाने में घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार बुधवार की दोपहर विशाल साहू, अमन मिश्रा के साथ कुल नौ युवक बुधवार की दोपहर नमोनारायण सिंह के घर पहुंचे। यहां उनके बेटे और बहू के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आए परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी हमला किया गया। इस घटना में उनके पुत्र, पुत्र वधु के साथ परिवार के कुछ अन्य लोगों को चोटें आई हैं। सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
एएसपी के अनुसार पत्थरबाजी भी हुई है। कुल नौ लोगों के विरुद्ध समुचित धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपित पक्ष की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत थाने में नहीं किए जाने की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है। एएसपी ने बताया कि लेनदेन के विवाद पर ही मारपीट की घटना हुई है।